साकची में धक्का देने से कंडक्टर की मौत, हत्या का होगा मामला दर्ज
Advertisements
जमशेदपुर । मानगो से साकची के बीच चलने वाले मिनी बस सुपर स्टार के कंडक्टर संजय सेन को जय माता दी मिनी बस के कंडक्टर और ड्राइवर ने बंगाल क्लब के पास पैसेंजर को लेकर आपसी विवाद में धक्का दे दिया. घटना के बाद दिव्यांग संजय सेन की हालत बिगड़ गई थी और ईलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल ले भर्ती करया गया था. यहां पर ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. डॉक्टर ने स्थिति गंभीर बताया. रिम्स लेकर जाते समय ही मौत हो गई. इसके बाद घटना की जानकारी परिवार के लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को दी. विकास सिंह ने रिम्स के प्रबंधक के साथ-साथ साकची थाना में घटना की पूरी जानकारी दी.
Advertisements