रास्ता घेरने का विरोध करने पर केस होने के ख़िलाफ़ की शिकायत

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर।विगत दिनों गांधी मैदान सोपोडेरा, परसुडीह के सार्वजनिक रास्ते और एक आदिवासी महीला सुकुरमनी हो की रैयती जमीन की घेराबंदी का विरोध करने पर सोपोडेरा के पांच दलित महिला एवं उनके पतियों पर 5 लाख रुपए रंगदारी मागने के झूठे मुकदमे के संबंध में केंद्रीय मुखी समाज मूलनिवासी झारखंड के द्वारा उचित जांच हेतु एक आवेदन वरीय आरक्षी अधीक्षक जमशेदपुर को दिया गया। उन्होंने उचित कारवाई का आश्वासन दिया।ज्ञापन देने वालों में समाज के केंद्रीय अध्यक्ष हरि मुखी,कार्यकारी अध्यक्ष परेश कुमार मुखी, भाजपा नेता विमल बैठा , राम सिंह मुंडा, प्रकाश सांडिल रमाकांत करवा,राम मुखी,विकाश मुखी,धीरज मुखी,लखिंद्र करवा,राकेश मुखी , पी के करवा,बबलू करवा, मुजिम मुखी , सीता देवी ,सुकुरमनी हो,किरण करवा ,सुनीता करवा ,, सावित्री देवी,सुनीता मुखी माया करवा, फूलवती करवा आदि उपस्थित थे।

Advertisements
See also  झारखंड के साहिबगंज में बड़ा ट्रेन हादसा: दो मालगाड़ियों की टक्कर में दो लोको पायलट की मौत, कई घायल...

Thanks for your Feedback!

You may have missed