मेयर के अवैध मकान का शिकायत करना वार्ड पार्षद पुत्र को पड़ा महंगा

0
Advertisements
Advertisements

सासाराम नगर निगम मेयर का अवैध तरीके से बने घर आदि का खिलाफ करना वार्ड पार्षद को मंहगा पड़ा तो उपमेयर समेत कई पार्षदों ने मेयर खिलाफ मोर्चा खोल दिया।नगर निगम सासाराम के उप मेयर सत्यंवती देवी के कार्यालय कक्ष में प्रेस-वार्ता के दौरान पीड़ित पार्षद पुत्र सरोज गुप्ता ने मेयर सहीत उनके परिजन पर गंभीर आरोप लगाया है।
सासाराम नगर निगम के वार्ड 44 के पार्षद केला देवी के पुत्र सरोज गुप्ता ने बताया कि मेयर काजल कुमारी के प्रतिनिधि सह देवर अन्य परिजन ने बिहार सरकार के भूमि पर राधिका हाउस सुधीर बिहार एवं बसंती हाउस का निर्माण किया है। बिहार सरकार की भूमि पर नगर निकाय से बिना नक्शा पास कराए मकान का निर्माण कर दिया गया है।जिसकी शिकायत पर जांच में आरोप सत्यापन होने पर मेयर के देवर सह प्रतिनिधि डब्लू कुमार आदि परिजनों ने षड्यंत्र रचकर अज्ञात मोबाइल से वार्ड पार्षद पुत्र सरोज गुप्ता को मैसेज कर सासाराम मुफ्फसिल थाना पुलिस से सांठगांठ कर गिरफ्तार कराकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।

Advertisements
Advertisements

वार्ड पार्षद पुत्र पीड़ित सरोज गुप्ता ने बताया कि सासाराम मुफस्सिल थाना में दर्ज झूठे मुकदमे के उक्त मामले में न्यायालय से रोक लगाया गया है। इसकी सूचना उपमेयर सहित अन्य कई पार्षद को मिला तो लोगों ने थाने पहुंचे।जहां काफी घंटे के बाद आरोपी को पुलिस ने मुक्त किया।बड़ी बात है कि न्यायालय के रोक के वावजूद बिना वारंट के पुलिस ने पार्षद पुत्र को अपने वाहन पर घंटे देर तक शहर में घूमते हुए थाना ले गई।जिसको लेकर वार्ड पार्षदों ने वरिये पुलिस पदाधिकारी को सूचना दी है।वहीं वार्ड पार्षदों का आरोप है कि सासाराम मेयर ने पार्षदों को धमकाने के लिए आए दिन नगर निगम में अज्ञात लोगों को हथियार के साथ नगर निगम पहुंच कर भय दिखाने की कोशिश करती है।

See also  मतगणना की तैयारी शुरू, जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार दो पालियों में मतगणना कार्मिक को दिया गया प्रशिक्षण

वार्ड पार्षद पुत्र सरोज गुप्ता ने बताया कि सरकारी भूमि पर अबैध तरीके से भवन निर्माण तथा हथियार लैंस अज्ञात के साथ मामले में शिकायत से बौखलाए मेयर तथा उनके परिजन ने इस तरह हथकंडे अपना रहे हैं। जो कभी हत्या भी करा सकते हैं। नगर निगम सासाराम पार्षद 44 के केला देवी के पुत्र सरोज गुप्ता को इसी बदले की भावना से सासाराम मुफस्सिल थाना के सांठगांठ से गिरफ्तार कराया गया है।जिसको लेकर नगर निगम सासाराम में उपमेयर सहित कई पार्षद तथा मेयर आमने-सामने हो गए।

Thanks for your Feedback!

You may have missed