को ऑपरेटिव कालेज ने करीम सिटी कॉलेज को 7 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया

0
Advertisements
Advertisements


जमशेदपुर: जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में शनिवार को कोल्हान इंटर क्रिकेट टुर्नामेंट मैच में जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज एवं गत विजेता करीम सिटी कॉलेज के बीच में फाईनल मैच खेला गया। टाॅस जीतकर जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज ने क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। करीम सिटी की शुरूआत काफी बेहतर रहा। करीम सिटी कॉलेज ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर 149 का मजबूत लक्ष्य मेजबान टीम के सामने रखा।करीम सिटी के भानू आंनद 65,शुभम सिंह ने 40 बनाया। जमशेदपुर को ऑपरेटिव के रोशन कुमार तीन विकेट एवं मनीषी ने एक विकेट लिया। जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज की शुरूआत काफी खराब रहा । टीम के महज 42 के कुल योग दो विकेट गिर गए।
लेकिन उसके बाद हिमांशु सिंह के 60 रन,सरोज 39,मनीषी के 30 रन के साथ ही अन्य खिलाड़ीयों के सहयोग से टीम ने तीन विकेट खोकर 19.1 गेंद में लक्ष्य पुरा करते हुए अपनी टीम को विजयी बनाया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कोल्हान के खेल इंचार्ज डा मनमथ नारायण सिंह, कोल्हान के वित पदाधिकारी डा विनय कुमार सिंह, पूर्व आयुक्त विजय कुमार सिंह, मुख्य रूप से उपस्थित थे।कार्यक्रम में डा संजय यादव,डा एस एन ठाकुर, डा राजीव कुमार, डा मंगला श्रीवास्तव, डा संजय नाथ, डा भूषण कुमार सिंह, डा आरएसपी सिंह, डा अमर कुमार, प्रोफेसर सह सीनेटर ब्रजेश कुमार,डा अशोक कुमार रवानी,खेल इंचार्ज डा रणविजय सिंह, डा अनिल कुमार झा,डा दुर्गा तामसोय, डा स्वाती सोरेन, डा किरण दुबे,डा राजेश कुमार,डा प्याली विश्वास,चंदन कुमार ,प्रभात कुमार पांडे संजय यादव, शंकर रजक,अरशद जमाल ,समेंत काफी संख्या में शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे

खेल के माध्यम से विदेश में भी डंका बज सकता है:
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोल्हान विश्वविद्वयालय के खेल इंचार्ज डा मनमथ नारायण सिंह ने कहा कि खेल वर्तमान समय में लोगो के शरीर को स्वस्थय रखने के साथ ही राेजगार उपलब्ध कराने का भी मार्ग बन गया है। क्रिकेट के माध्यम से महेंद्र सिंह धोनी, सौरभ तिवारी जैसे क्रिकेटर इसके माध्यम से झारखंड का डंका पूरे देश ही नही विश्व में भी बजाया है। केवल अपने कार्य को युवा वर्ग कठिन परिश्रम एवं ईमानदारी करे तो सफलता तय है।

कड़ी मेहनत से सफलता निश्चित: महाविद्वयालय के प्राचार्य डा अमर सिंह ने कहा कि खेल भावनात्मक सहनशक्ति निर्माण करता है
युवा यदि इमानदारी व कड़ी मेहनत से कार्य करे तो उसको लक्ष्य की प्राप्ति निश्चित रूप से होता है। प्राचार्य डा अमर सिंह ने कहा कि इंटर कॉलेज टूर्नामेंट कोल्हन यूनिवर्सिटी में विलक्षित प्रतिभा के धनी खिलाड़ी हैं और भविष्य इन खिलाड़ियों में दिखता है।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed