सिविल सर्विसेज 2020 का रिजल्ट हुआ जारी, बिहार के शुभम ने किया टॉप, झारखंड के अभ्यर्थियों ने भी किये बेहतर प्रदर्शन, टीना डाबी कि बहन ने हासिल किये 15वाँ रैंक

Advertisements

UPSC final result 2020:-  यूपीएससी ने सिविल सर्विसेज 2020 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है इस परीक्षा में शुभम कुमार ने टॉप किया है और वही इस परीक्षा में जागृति अवस्थी ने दूसरा और अंकिता जैन ने तीसरा स्थान हासिल किया है. शुभम कुमार आईआईटी बॉम्बे से बीटेक कर चुके हैं और बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले हैं. वही जागृति अवस्थी MANIT भोपाल से बी टेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कर चुकी है. आपको बता दे कि सिविल सर्विसेज परीक्षा 2020 में 761 उम्मीदवार पास हुए हैं जिनमें 543 पुरुष और 216 महिलाएं शामिल है. साथ ही बता दे कि झारखंड के स्टूडेंट ने भी यूपीएससी 2020 में हमारे झारखंड का नाम रौशन किया है. जमशेदपुर के कनिष्ठ को 43 वां स्थान प्राप्त हुआ है. इसके अलावा हजारीबाग के रहने वाले उत्कर्ष कुमार को 55 वा, भावना कुमारी को 376 रैंक तथा रांची जिला अंतर्गत बुंडू की रहने वाली पूजा कुमारी को 472 रैंक हासिल हुआ है.

Advertisements
Advertisements

बता दें कि आईएएस अधिकारी 2015 बैच की टॉपर टीना डाबी की बहन ने भी यूपीएससी की परीक्षा में पास हुई है. रिया डाबी ने 15वाँ रैंक हासिल किया है. सिविल सर्विस परीक्षा का आयोजन प्रतिवर्ष यूपीएससी तीन चरणों में करता है जिनमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार शामिल है. इन परीक्षाओं के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), (आईएफएस) भारतीय विदेश सेवा और भारतीय पुलिस सेवा(आईपीएस) सहित कई अन्य सेवाओं के लिए उम्मीदवारों का चयन होता है. प्रारंभिक परीक्षा पिछले साल 4 अक्टूबर को आयोजित की गई थी इस परीक्षा के लिए 10 लाख 40 हजार सात कैंडिडेट ने अप्लाई किया था और 4000 483770 परीक्षा में बैठे थे इनमें से 10564 कैंडिडेट मुख्य परीक्षा के पास हुए मुख्य परीक्षा जनवरी में आयोजित की गई थी इनमें से 2053 कैंडिडेट इंटरव्यू के लिए उत्तीर्ण हुए.

You may have missed