झारखंड के सरकारी स्कूलों में बच्चों को नहीं मिलेगा पका हुआ मध्याह्न भोजन, जानें शिक्षा विभाग का नया आदेश

Advertisements
Advertisements

रांची:-  छठी से आठवीं कक्षा तक के लिए स्कूलों के खुलने के बावजूद झारखंड में बच्चों को मिड डे मील योजना के तहत पका हुआ मध्याह्न भोजन नहीं दिया जाएगा। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने अगले आदेश तक के लिए मिड डे मील देने पर रोक लगा दी है। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर यह निर्णय लिया गया है। विभाग के सचिव राजेश शर्मा ने मंगलवार को इस संबंध में सभी उपायुक्तों, क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशकों, जिला शिक्षा पदाधिकारियों तथा जिला शिक्षा अधीक्षकों को आदेश जारी कर दिया है।

Advertisements
Advertisements

यह आदेश सभी सरकारी तथा गैर सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) स्कूलों पर लागू होगा। दरअसल, राज्य सरकार ने 24 सितंबर से कक्षा छह से आठ तक के लिए स्कूलों को खोलने की स्वीकृति दी है। कक्षा नौ से 12 तक के लिए स्कूल पहले से खुल रहे हैं। कुछ जिलों के जिला शिक्षा अधीक्षकों ने बच्चों को मिड डे मील योजना के तहत दोपहर का पका हुआ भोजन देने को लेकर विभाग से दिशानिर्देश मांगा था।

इसके बाद विभाग ने यह आदेश जारी किया। बता दें कि स्कूलों के बंद रहने पर बच्चों को क्षतिपूर्ति के रूप में चावल तथा कुकिंग कास्ट की राशि
दी जाती है। स्कूल खुलने पर भी बच्चों को इसका लाभ मिलेगा। हालांकि जारी आदेश में इस पर अभी कोई स्पष्ट उल्लेख नहीं है

See also  आदित्यपुर: श्रीनाथ विश्वविद्यालय में सैन्य चिकित्सा अधिकारी ने छात्रों को नेतृत्व और अनुशासन के महत्वपूर्ण सबक दिए

You may have missed