आर आई टी थाना के आरक्षी टाईगर मोबाइल उमा शंकर सिंह को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे सम्मानित…
Advertisements
आदित्यपुर:- सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत आर आई टी थाना के आरक्षी टाईगर मोबाइल उमा शंकर सिंह को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य सरकार द्वारा सम्यक विचारोपरान्त महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय से प्राप्त प्रस्ताव के आलोक में पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को विशिष्ट सेवा के लिए ” झारखंड राज्यपाल पदक”, बहादुरी के लिए “झारखंड मुख्यमंत्री पदक” और सराहनीय सेवा के लिए “झारखंड पुलिस पदक ” से सम्मानित किया जाएगा । हालांकि ये सम्मान झारखंड राज्य स्थापना दिवस 15 नवंबर, 2023 को ही दिया जाना था लेकिन किसी कारणवश विलंब हुआ। जिसमें सरायकेला जिला से उमाशंकर सिंह का नाम चुना गया है।
Advertisements