Chickenpox virus New varient: भारत में वैज्ञानिकों को मिला चिकनपॉक्स का नया वेरिएंट

0
Advertisements

Chickenpox virus New varient:  हाल ही में वैज्ञानिकों को भारत में चिकनपॉक्स का नया वेरिएंट मिला है. बताया जा रहा है कि वैज्ञानिक लैब में मंकीपॉक्स के सस्पेक्ट मरीज के सैंपल की जांच के वक्त चिकनपॉक्स के इस वेरिएंट की पहचान की गई है. चिकनपॉक्स के इस वेरिएंट को क्लैड 9 कहा जा रहा है. बताया जा रहा है कि वैरीकेला जोस्टर वायरस के जरिए फैलने वाली ये बीमारी भारत से पहले अमेरिका, ब्रिटेन औऱ जर्मनी जैसे देशों में फैल चुकी है. चिकनपॉक्स का ये नया वेरिएंट जब से भारत में मिला है तबसे हेल्थ एक्सपर्ट इसे लेकर बचाव और इलाज को लेकर सजग रहने की अपील कर रहे हैं. आपको बता दें कि चिकनपॉक्स का वायरस खांसने और छींकने से भी फैलता है. ऐसे में लोग संक्रमित मरीजों के संपर्क में आकर भी इस वायरस का शिकार हो रहे हैं. इसके बचाव का सबसे अच्छा तरीका है कि आपका टीकाकरण होना चाहिए. इसके अलावा साफ सफाई बरतना जरूरी है. भोजन करने औऱ बनाने से पहले हाथ जरूर धोएं. खांसते और छींकते वक्त अपने आप को ढक लें. शरीर में इसके लक्षण दिखते ही डॉक्टर से संपर्क करें और शरीर में पानी की कमी ना होने दें.

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed