पश्चिमी सिंहभूम एसपी के निर्देश पर वाहनों की जांच 1 लाख 39 हजार का मिला राजस्व
![](https://i0.wp.com/lokalok.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-06-at-1.50.38-PM.jpeg?fit=640%2C850&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/lokalok.in/wp-content/uploads/2024/09/new-garg-stores-adv-1.jpg?fit=1920%2C1080&ssl=1)
पश्चिमी सिंहभूम । पश्चिमी सिंहभूम के एसपी पिछले एक सप्ताह से सड़क सुरक्षा अभियान को देखते हुए दो पहिया और चार पहिया वाहनों की जांच करने के लिए सभी पुलिस पदाधिकारियों को खास दिशा-निर्देश दे रखा है. इसके तहत ही जांच अभियान में 1.39 लाख रुपये का राजस्व सरकार को दिया गया. एसपी का कहना है कि अपराध नियंत्रण की दृष्टिकोण से यह अभियान चलाया जा रहा है. अपराधियों की गिरफ्तारी, अवैध अग्नेयास्त्र/शराब/मादक पदार्थ की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है. इस बीच बिना हेलमेट, ट्रिपलिंग, रैश ड्राइविंग, बिना सीट बेल्ट व अनाधिकृत वाहन चालकों के साथ ड्रिंग एंड ड्राइव की जांच की गई.
![](https://i0.wp.com/lokalok.in/wp-content/uploads/2025/01/shiv-sai-construction.jpeg?fit=867%2C1137&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/lokalok.in/wp-content/uploads/2024/04/gsn-2024.jpeg?fit=577%2C899&ssl=1)
931 दो पहिया वाहन, 429 चार पहिया वाहन, 63 बिना हेलमेट, 05 ट्रिपल लोडिंग, 07 बिना ड्राइविंग लाइसेंस, 2 बिना सीट बेल्ट के पकड़ाए. एक शराब की सेवन कर बाइक चलाते, बिना लाइसेंस का बाइक चलाते एक वाबालिग को पकड़ा गया. सभी से जुर्माना के रूप में 1.39 रुपये का चालान काटा गया. लोगो से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की भी अपील की गई. ड्राइवरों को संयम के साथ ड्राइविंग के लिए जागरूक करते हुए नशे में ड्राइविंग नहीं करने की अपील एसपी ने की है.
![](https://i0.wp.com/lokalok.in/wp-content/uploads/2022/02/WhatsApp-Image-2022-02-24-at-6.31.37-PM.jpeg?resize=100%2C100&ssl=1)