बिग बॉस हाउस में चंद्रिका दीक्षित ने बताई आप बीती बचपन में ही छूट गया था मां का साया…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- चंद्रिका दीक्षित बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में नजर आ रही हैं जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। इस शो में उनका पहला हफ्ता बीत चुका है। इस दौरान वड़ा गर्ल ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर खुलासा किया है जिसे सुन दर्शक और घर वाले काफी हैरान है। उन्होंने बताया कि उनके बचपन में ही उनकी मां का निधन हो गया था।

Advertisements

बिग बॉस ओटीटी’ सीजन 3 में नजर आ रही हैं दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल यानी चंद्रिका दीक्षित (Chandrika Dixit) शो में अच्छा गेम खेल रही हैं। दर्शकों को भी वह खूब पसंद आ रही हैं। इस बीच वड़ा पाव गर्ल ने अपनी लाइफ को लेकर कुछ राज खोले। दरअसल, हालिया एपिसोड में देखा गया था कि अभिनेता रणवीर, मुनीषा और चंद्रिका से अपने अपने पिता की निधन पर बात करते हुए नजर आए।

6 साल की उम्र में चंद्रिका ने खोई थीं मां

चंद्रिका दीक्षित ने इस दौरान ऐसा खुलासा किया सुन रणवीर भी हैरान हो गए। उन्होंने बताया कि जब, “मैंने कभी उनका (अपने माता-पिता का) चेहरा नहीं देखा। मैं छह साल की थी जब मेरी मां का निधन हो गया। रणवीर ने पूछा कि उनका पालन-पोषण किसने किया।

इसके जवाब में चंद्रिका ने कहा- ”मेरी मां के निधन के बाद, मेरे पापा को दारू की लत लग गई और मुझे कभी ये रिश्तेदार कभी वो रिश्तेदार के पास छोड़ देते थे। वो फिर शादी पर शादी करते रहे। मेरे पापा के साथ कभी नहीं बनी।”

रणवीर पूछते हैं, “कितनी शादी हुई?” उसने जवाब देते हुए कहा, “4-5 होंगी।” इसके बाद रणवीर ने जवाब दिया, “सच में? भाई मानना पड़ेगा आपके पापा को।”

नानी ने चंद्रिका को पाला

चंद्रिका ने आगे कहा, “मुझे नफरत है उस आदमी से, जब मुझे जरूरत थी तब वो मेरे साथ नहीं था। जब मैं 8-9 साल की थी तो मेरी नानी ने मुझे गोद ले लिया था। उसे पता चला कि मुझे रिश्तेदारों के इर्द-गिर्द घुमाया जा रहा है और वो मेरे साथ कैसा व्यवहार कर रहे हैं। फिर उन्होंने मुझे गोद ले लिया।

Thanks for your Feedback!

You may have missed