10 वीं और 12 वीं के विद्यार्थियों के लिए चंद्रयान एकेडमी लाया सुनहरा मौका , टेस्ट सीरीज के जरिए कर सकते है खुद का आँकलन , टेस्ट सीरीज में मिल रही है भारी छूट , बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए अच्छा मौका….

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर :- कोरोना के बाद से शिक्षा के क्षेत्र में हुए बदलाव के बाद स्टूडेंट्स कितने सही तरीके से अपनी परीक्षा की तैयारी किए है इस बात का अंदाजा लगाने के लिए शहर के चंद्रयान एकेडेमी के द्वारा एक टेस्ट सीरीज की शुरुआत की गई है । जिसमें सभी विषयों के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन टेस्ट सीरीज  प्रदान की जा रही हैं। चंद्रयान के डायरेक्टर ने बताया कि टेस्ट सीरीज और सैंपल पेपर का सत्यापन हमारे IITIANS और NITIANS फैकल्टी द्वारा किया जाएगा। इस पैकेज में कुल 20 टेस्ट होंगे जिसमें गणित के 7 टेस्ट , विज्ञान के 7 टेस्ट , सामाजिक विज्ञान के 3 टेस्ट और अंग्रेजी के 3 टेस्ट लिए जाएंगे । ज्ञात हो कि प्रत्येक टेस्ट के बाद सैम्पल पेपर और टेस्ट सीरीज के अनुसार IITIANS और NITIANS फैकल्टी के द्वारा ऑफ़लाइन चर्चा भी की जाएगी ताकि छात्रों के डाउट को समझाया जा सकें । चंद्रयान अकादेमी के इस पैकेज का मूल्य 999 रुपया था जिसे अभी डिस्काउंट रेट पर 499 में दिया जा रहा है । खुद का आँकलन करने के इच्छुक छात्र एवं छात्राएं अकादमी से डायरेक्ट 7667410665,7857013668,6200255624 पर संपर्क कर सकते है । या फिर आकाशवाणी चौक के पास स्थित लंकेश्वर परिसर में आईसीआईसीआई बैंक के नजदीक इंस्टीटयूट में ब संपर्क कर सकते है । ऑनलाइन रजिस्टर  https://forms.gle/jY5HQWY1RHiSyguRA  लिंक पर भी किया जा सकता है ।

Advertisements
Advertisements

You may have missed