Chandil: ट्रांसपोर्टर के लापता होने से NH-33 किया जाम! आक्रोशित लोगों ने टायर जलाकर जमकर किया बवाल…

Advertisements

Advertisements

CHANDIL: चांडिल थाना अंतर्गत बिरीगोडा निवासी ट्रांसपोर्टर दिलीप महतो के मंगलवार से लापता होने और कोई सुराग नहीं लगने से आक्रोशित लोगों ने बुधवार सुबह एनएच 33 हाईवे को जाम कर दिया है.लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर जमकर किया विरोध.
Advertisements

वही NH-33 जाम होने की सूचना पर चांडिल थाना पुलिस मौके पर पहुंच जाम हटाने का प्रयास कर रही है. गौरतलब है कि ट्रांसपोर्ट वेलफेयर से जुड़े दिलीप महतो मंगलवार दोपहर 1:00 बजे से टाटा हाईवे होटल से लापता है.
बता दे इधर मामले को लेकर चांडिल पुलिस द्वारा लगातार लापता व्यवसायी दिलीप महतो के बरामदगी को लेकर प्रयास किया जा रहा है.