चांडिल: फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन बेचने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश,चार आरोपी गिरफ्तार”भेजे सलाखों के पीछे.video..

0
Advertisements

चांडिल: चांडिल अनुमंडल पुलिस ने फर्जी डॉक्यूमेंट तैयार कर जमीन ठगी कर बेचे जाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Advertisements

देखे video..

बता दे मामले की जानकारी देते हुए चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कार्यालय में आयोजित प्रेस वर्ता में कहा जमशेदपुर के सोनारी निवासी संजय घोष, कपाली कमारगोड़ा के राजू कर्मकार, पश्चिम बंगाल पुरुलिया निवासी वीरेन कर्मकार ,चांडिल तामुलिया के धासु कर्मकार को गिरफ्तार किया गया.

देखें बरामद की गई फर्जी दस्तावेज

 

वही गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी के पास से पुलिस ने जाली दस्तावेज, आधार कार्ड, जमीन के कागजात आदि भी बरामद किए हैं. गिरफ्त में आए आरोपियों ने पुलिस अनुसंधान के क्रम में सभी आरोपियों ने जालसाजी की बात भी स्वीकार कर ली है.

बाईट-

संजय कुमार सिंह

See also  आदित्यपुर : टूसू-मकर मेला सेवा समिति शहरबेड़ा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 500 साड़ी और खिचड़ी का हुआ वितरण

Thanks for your Feedback!

You may have missed