चाकुलिया: जामबनी जाहेर थान में सरहुल पूजा आयोजित

0
Advertisements
Advertisements

चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड की कालियाम पंचायत स्थित जामबनी जाहेर थान में बुधवार को सरहुल पूजा आयोजित हुई। प्रकृति के पर्व सरहुल पूजा में संताली समुदाय के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जाहेरथान में पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख शांति व समृद्धि की कामना की गई। नायके बाबा आंपा हांसदा ने परंपरा के अनुसार पूजा अर्चना की। पूजा के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान संथाली समुदाय के लोगों ने पारंपरिक नृत्य किया। इस अवसरपर माझी बाबा विराम हांसदा, गोडेत भाकुट हांसदा, मुखिया दासो हेंब्रम, मोहन चंद्र बास्के, डमन चंद्र माझी, लक्ष्मण हांसदा, बलराम हांसदा, धनीराम हांसदा, दिकू हांसदा, भोलानाथ हांसदा, चेतन बास्के, रवि बास्के समेत अनेक पुरुष और महिलाएं उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
See also  घाटशिला में बड़ा रेल हादसा टला: मेमू पैसेंजर ट्रेन से निकली चिंगारी, घबरा कर कूदने लगे यात्री...

Thanks for your Feedback!

You may have missed