चाकुलिया: रामलाल हाथी ने एफसीआई गोदाम के मुख्य गेट, सेलो बोरिंग और शटर को तोड़ा
चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 स्थित एफसीआई गोदाम से चावल खाने के लिए सोमवार की अहले सुबह रामलाल नामक हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। हाथी ने सुबह 4.30 बजे गोदाम के मुख्य गेट को तोड़कर गोदाम में प्रवेश किया और मुख्य गेट के पास सेलो बोरिंग को तोड़ दिया। एफसीआई के गार्ड श्रीनाथ मुर्मू ने पटाखा फोड़ कर उसे भगाया। हाथी को भगाने के क्रम में श्रीनाथ मुर्मू को हल्की चोटें आई हैं। कुछ देर बाद हाथी दोबारा आ धमका। गोदाम की चहारदीवारी को तोड़कर गोदाम परिसर में प्रवेश किया। हाथी ने तीन नंबर गोदाम के सी ब्लॉक के शटर को तोड़कर घुसा। एक बोरी चावल खाकर और पैरों से रौंद कर बर्बाद कर दिया। हाथी ने गोदाम के समीप करीब 15 फीट चहारदीवारी को तोड़ दिया। हाथी गोदाम में करीब एक घंटे तक उत्पात मचाता रहा। गोदाम के संचालक सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि हाथी ने गोदाम का मुख्य गेट तोड़ कर गोदाम में प्रवेश किया। हाथी ने गोदाम के शटर को तोड़कर गोदाम में रखे चावल को खाकर और रौंदकर बर्बाद कर दिया है। हाथी ने सेलो बोरिंग को भी तोड़ दिया है। एफसीआई गोदाम में उत्पात मचाने के बाद रामलाल हाथी हवाई पट्टी की ओर चला गया। विदित हो कि इससे पहले भी रामलाल पांच बार एफसीआई गोदाम में घुसकर उत्पात मचा चुका है।