चाकुलिया: चाकुलिया के रेलवे स्टेशन पर सांसद विद्युत वरण महतो और खड़गपुर रेल मंडल के प्रबंधक एमएस हाशमी ने फीता काटकर किया लिफ्ट का उद्घाटन

0
Advertisements

चाकुलिया: चाकुलिया के रेलवे स्टेशन पर शनिवार को जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो और खड़गपुर रेल मंडल के प्रबंधक एमएस हाशमी ने प्लेटफार्म नंबर तीन, चार और पांच में निर्मित दो लिफ्ट का उद्घाटन फीता काटकर किया. मौके पर सांसद ने कहा कि लिफ्ट का निर्माण होने से दिव्यांगजनों, वरिष्ठ नागरिकों और मरीजों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने में सहूलियत होगी.इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक राजेश कुमार, एसडीईएनसीओ सुशील कुमार सौरभ, एसडीओएम सचिंद्र वर्मा, सीपीएम अखिलेश कुमार, भाजपा नेता दिनेश साव, सरोज महापात्रा, जिला परिषद सदस्य धरित्री महतो, पूर्व जिला परिषद सदस्य जगन्नाथ महतो, सांसद प्रतिनिधि पार्थ महतो, मुखिया मोहन सोरेन, उप प्रमुख कविता साव, पंचायत समिति के सदस्य मनोरंजन महतो, रेल यात्री सुविधा समिति के अध्यक्ष महेंद्र शर्मा, सचिव दिनेश सिंह, शतदल महतो, अशोक पति समेत अनेक लोग उपस्थित थे.

Advertisements
See also  सड़क सुरक्षा को लेकर नुक्कड़ नाटक से लोगों को किया गया जागरूक

Thanks for your Feedback!

You may have missed