चाकुलिया: अनाज खाने के लिए एसएफसी गोदाम पर हाथियों का हमला, गेट तोड़ा और चावल खाया

0
Advertisements

चाकुलिया: चाकुलिया में जंगली हाथियों का उपद्रव बढ़ गया है। विगत एक सप्ताह से नगर पंचायत क्षेत्र में भी जंगली हाथी उपद्रव मचा रहे हैं। अनाज खाने के लिए एफसीआई और एसएफसी के गोदाम पर हमला कर रहे हैं। क्षेत्र की आवाम दहशत में है। विगत रात्रि कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में स्थित एसएफसी के गोदाम के मेन गेट के शटर को एक हाथी ने तोड़ डाला। हाथी ने गोदाम से चार बोरी चावल निकाल कर खाया और बर्बाद किया।
प्रभारी गोदाम व्यवस्थापक कृष्णा मुंडा ने बताया कि पिछले 10 दिनों में हाथियों ने अनाज खाने के लिए एसएफसी के गोदाम के शटर को छह बार तोड़ा है। इधर, वन विभाग कार्यालय से सटे महावीर सोप फैक्टरी में विगत रात्रि हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। हाथी ने फैक्टरी की चहारदिवारी को चार जगह पर तोड़ दिया है। फैक्टरी के मालिक राज कुमार अग्रवाल ने बताया कि विगत रात एक हाथी ने चहारदीवारी को तोड़कर फैक्ट्री में प्रवेश किया। हाथी में फैक्ट्री के गेट को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। जानकारी के मुताबिक उक्त जंगली हाथी पास स्थित कोलकाता पिंजरापोल सोसायटी की गौशाला में था। रात्रि में उक्त हाथी ने ही गौशाला परिसर से निकलकर उपद्रव मचाया। इसके बाद हाथी गौशाला परिसर में चला गया है।

Advertisements
See also  मानगो में महुआ शराब के साथ एक को दबोचा

Thanks for your Feedback!

You may have missed