चाकुलिया: मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए नपं कार्यालय में प्रशासक ने की बैठक
चाकुलिया: लोक सभा चुनाव 2024 में आगामी 25 मई को जमशेदपुर लोकसभा चुनाव क्षेत्र में मतदान होना है। चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र की 12 बूथों पर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए नगर पंचायत के प्रशासक चंदन कुमार ने गुरुवार को नगर पंचायत कार्यालय में बीएओ और नगर पंचायत के पदाधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि स्विप कार्यक्रम के तहत अभियान चलाकर मतदाताओं को जागरूक करें। ताकि नगर पंचायत क्षेत्र की सभी बूथों पर मतदान का प्रतिशत बेहतर हो। इसको लेकर उन्होंने कई दिशा निर्देश जारी किया। इस बैठक में नगर प्रबंधक प्रभात मिंज, नगर मिशन प्रबंधक तमाल कांति महाकुड़, कनीय अभियंता ग्लोरिया भेंगरा, महिला संगठन कार्यकर्ता रेणुका महतो, असीम नाथ, तापस राय, चंचल नमाता, अमित मिश्रा, निशा दास, सांतना दास समेत नगर पंचायत के कर्मी उपस्थित थे।