मतदाता जागरूकता के लिए दौड़ा चाईबासा

0
Advertisements
Advertisements

चाईबासा। लोकसभा चुनाव को ले कर मतदाता जागरूकता के लिए सदर चाईबासा अनुमंडल कार्यालय परिसर से सिंहभूम स्पोर्ट्स एशोसिएशन मैदान तक रन फॉर वोट (मैराथन दौड़ ) का शनिवार को आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वीप कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन ने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप कोषांग के द्वारा लगातार विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। उसके परिपेक्ष में आज मैराथन का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रपत्र 6 के माध्यम से नए मतदाता जिनका उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक है, उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने का कार्य 15 अप्रैल तक किया जा रहा है। सूची में नाम जोड़ने के लिए वे संबंधित बीएलओ या ऑनलाइन माध्यम www.nvsp.in पोर्टल के माध्यम से भी मतदाता सूची में नाम जोड़ सकते हैं। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से अपील किया कि 13 मई मतदान दिवस के दिन सभी कोई अपने-अपने मतदान केंद्र में जाकर अवश्य मतदान करें साथ ही साथ अपने घर और आस-पड़ोस के लोगों को भी मतदान करने हेतु अवश्य प्रेरित करेंगे। बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र तक आवागमन की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि 13 मई को हमसब मिलकर मतदान करके लोकतंत्र के इस महापर्व को साथ मिलकर मनाएंगे।मैराथन के उपरांत उपस्थित सभी लोगो को मतदाता प्रतिज्ञा दिलाई गयी। तत्पश्चात सभी के द्वारा हस्ताक्षर अभियान में भी भाग लिया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग खुशहेंद्र सोनकेशरी,अंचलाधिकारी सदर चाईबासा, प्रभारी पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल, जिला खेल पदाधिकारी रूपा रानी तिर्की, जिला स्तरीय विभिन्न कार्यालय के कार्यालय प्रधान और कर्मी, पुलिस विभाग के पदाधिकारी और कर्मी, जेएसएलपीएस विभाग के कर्मी, विभिन्न बैंकों के कर्मचारी, गृह रक्षा वाहिनी के जवान,चाईबासा चैंबर ऑफ़ कॉमर्स, पश्चिम सिंहभूम चैबर ऑफ कामर्स, रेड क्रॉस सोसायटी के सदस्य एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, जागरूक मतदाता आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed