रिवर व्यू एनक्लेव कॉलोनी में झारखंड मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर के द्वारा स्टूडेंट्स में प्रमाण पत्र वितरण
जमशेदपुर: रिवर व्यू एनक्लेव कॉलोनी में झारखंड मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर द्वारा कलर बेल्ट टेस्ट में भाग लिए कॉलोनी के बच्चों को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में वी.एन सिंह (हेड एडमिनिस्ट्रेटर ऑफ टाटा मोटर्स), हिमांशु बहरा (सीनियर मैनेजर ऑफ़ टाटा मोटर्स), डॉ शिप्रा सरकार, रूपम मेहता( मैनेजर ऑफ सोडेक्सो) वंधा( डीजीएम ऑफ टाटा मोटर्स), सुधांशु दास (डीजीएम इंजन), सीमांचल सबत (डीजीएम वह कल फैक्ट्री) उपस्थित थे। इस समारोह का आयोजन झारखंड मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर के मुख्य कोच सुनील कुमार प्रसाद तथा उनकी सीनियर टीम द्वारा कराया गया था। इस समारोह की शुरुआत अतिथियों को महिला प्रशिक्षक शिल्पी दास, सीनियर मेंबर्स मैंदी हेंब्रम द्वारा बुके देकर की गई। उसके बाद अतिथियों द्वारा सभी बच्चों को प्रमाण पत्र तथा मोमेंटो देकर उन्हे प्रोत्साहित किया गया। इसी बीच कॉलोनी के मार्शल आर्ट्स स्टूडेंट्स द्वारा अतिथियों के लिए डेमोंसट्रेशन भी दिया गया। इस समारोह के अंत में अतिथियों को पहचान चिन्ह के तौर पर झारखंड मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर के द्वारा एक मोमेंटो देकर इस समारोह का समापन हुआ।