रामनवमी जुलूस का समय सीमा रात 10 बजे तक करने पर सेंट्रल पीस कमिटी , मंदिर एवं अखाड़ा कमिटीयो ने जमशेदपुर आगमन पर स्वास्थ्य एवं आपदा मंत्री श्री बन्ना गुप्ता का जोरदार अभिनंदन किया
जमशेदपुर (संवाददाता ):-झारखंड सरकार के स्वास्थ्य एवं आपदा मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी के द्वारा मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से बात करने के उपरांत राम रामनवमी जुलूस को शाम 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक की समय सीमा बढ़ाए जाने पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के जमशेदपुर आगमन पर बिष्टुपुर राम मंदिर शीतला मंदिर ,हनुमान मंदिर, बिस्टुपुर एवं सेंट्रल पीस कमेटी द्वारा उनका जोरदार अभिनंदन किया गया। आंध्र भक्त श्री राम मंदिर के उपाध्यक्ष जम्मी भास्कर ने बताया कि स्वास्थ्य एवं आपदा मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी ने राम भक्तो की भावनाओ का ध्यान रख कर मुख्यमंत्री से बातचीत कर जुलूस की समय सीमा शाम 6 बजे से बढ़ाकर रात 10 बजे तक बढ़ाकर सराहनीय कार्य किया है जिसके लिए आज सभी अखाड़े, मंदिर कमिटी एवं सेंट्रल पीस कमिटी ने मंत्री जी का जोरदार अभिनंदन किया है। इस अवसर पर बिस्टुपुर राम मंदिर के जम्मी भास्कर, कमल किशोर अग्रवाल,सेंट्रल पीस कमिटी के महासचिव आशुतोष सिंह, संदीप मुरारका,संजय तिवारी, प्रभात ठाकुर,लड्डू मंडोतिया,जे पी साहू,शंकर मित्तल, मनीष खेमका, लोचन मंगोटिया, महेश ख़िरवाल , पंकज अग्रवाल, बिनोद शर्मा, लिपू शर्मा, लक्चय ख़िरवाल, उमेश,राजेश पाण्डेय ,अरुण अग्रवाल , दीपक अग्रवाल सहित कई लोग उपस्थित थे।