श्रीनाथ पब्लिक स्कूल में प्रकाश उत्सव की धूम…
जमशेदपुर : आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ पब्लिक स्कूल के छात्र- छात्राओं ने हर्षोंउल्लास के साथ दीपावली का त्यौहार मनाया। इस अवसर में प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित हुए। विद्यालय के सी सी ए ग्रुप की सीनियर कोऑर्डिनेटर रश्मि कुमारी , जुनियर कोआडिनेटर रिंकी महतो समस्त शिक्षक – शिक्षिकाओ ने मिलकर सभी वर्ग हाउस के छात्र -छात्राओं के लिए प्रतियोगिताएं रखीं। कक्षा नर्सरी ,एल के जी, यु के जी के छात्रों के लिए रंग भरना,प्रथम, द्वितीय के लिए चित्रकला, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम के लिए तोरण बनाना । षष्ठ , सप्तम एवं अष्टम के लिए सुंदर एवं आकर्षक दीया सजाना नवम दशम ,एकादश एवं द्वादश के लिए रंगोली। सभी बच्चों ने जोश ,उत्साह और उमंग के साथ कार्यक्रमों में भाग लिए और अपनी कला को प्रदर्शित किए । इस अवसर पर विद्यालय के मुख्य द्वार, सभागार एवं परिसर को सुंदर रंगोली से सजाया गया। विद्यालय के चेयरमैन सुखदेव महतो ने कहा कि यह उत्सव वास्तव में अंधकार को दूर कर प्रकाश फैलाने के लिए अर्थात अज्ञानता को दूर कर ज्ञान को प्रसारित करना है । लोगों को हरित दीपावली अर्थात प्रदूषण मुक्त एवं प्राकृतिक वस्तुओं से निर्मित वस्तुओं से त्योहार मनाना चाहिए ताकि प्रकृति को शुद्ध और स्वच्छ बनाए रखे ।