दीपावली के पूर्व संध्या और छोटी दीवाली के अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों के बीच मिठाई, पटाखे, मिट्टी के खिलौने तथा दिए बांटकर दिवाली का त्यौहार मनाया
जमशेदपुर (संवाददाता ):-दीपावली के पूर्व संध्या और छोटी दीवाली के अवसर पर अस्तित्व संस्था की संस्थापिका श्रीमती मीरा तिवारी ने छोटे-छोटे बच्चों के बीच मिठाई, पटाखे, मिट्टी के खिलौने तथा दिए बांटकर दिवाली का त्यौहार मनाया।आदित्यपुर रेलवे कॉलोनी स्थित हरिजन बस्ती के जरूरतमंद छोटे छोटे बच्चो के बीच दीपावली की खुशियां मनाई और शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर संस्था के सभी सदस्यों द्वारा अपने आस पास के गरीब बच्चों के बीच मिठाई और खिलौने बांटे गए जिसमे गम्हारिया प्रखंड से सक्रिय सदस्य श्रीमति सुनिता मिश्रा ने भी अपने सहयोगियों के साथ अपने क्षेत्र में वितरण किया।अस्तित्व की सचिव श्रीमति मीरा तिवारी ने बताया कि रोज कमाने खाने वाले लोग पर्व त्योहार के अवसर पर अपने आपको असहाय महसूस करते है उनके बच्चों को भी त्योहार मनाने का इंतजार रहता है और संस्था का उद्देश्य है कि हमारे साथ साथ गरीबों के घर भी रोशन हों उनके घर भी दिए जले।बच्चे पटाखे जलाए।दीपावली के दिन लोग लाखो रुपए के पटाखे जलाते है यदि कुछ सामान किसी गरीब को दे सके तो यही मानवता होगी। यही असली त्योहार होगा।ऐसी सोच सभी को रखनी चाहिए।तभी समाज का उत्थान होगा।इस अवसर पर मीरा तिवारी के साथ शांति मुखी,सपना मुखी,पूजा करूआ,प्रदीप करूआ,शिवांगी,पायल,यश,जितेंद्र तथा अरिंदम दास उपस्थित थे।