विश्व होम्योपैथी दिवस के मौके पर होम्योपैथी के जनक डॉ. सैमुअल हैनिमन की जयंती मनाई

Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर (संवाददाता ):-10 अप्रैल दिन रविवार को विश्व होम्योपैथी दिवस के मौके पर होम्योपैथी के जनक डॉ. सैमुअल हैनिमन की जयंती मनाई जाती है। इस अवसर पर होम्योपैथी क्लिनिक एवं एंटी करप्शन एंड क्राइम ब्यूरो ऑफ इंडिया ट्रस्ट कोल्हान निदेशक डॉ. रेणु शर्मा के लंकाटोला स्थिति आवासीय क्लिनिक में भी डॉ.सैमुअल हैनिमन की जयंती मनाई गई। उनकी याद में डॉ. रेणु शर्मा ने नि:शुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर भी लगाया।जिसमें काफी संख्या में लोगों ने अपना इलाज करवा और नि:शुल्क दवाइयां भी ली। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ.हैनिमन की चित्र माल्यापर्ण और दीप प्रज्वलित कर किया गया। डॉ. रेणु शर्मा ने नि:शुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर लगाकर होम्योपैथी पद्धति को जागरूक करने का काम किया है। यह पद्धति सस्ती और सुरक्षित भी है। निस्वार्थ भाव से जरुरतमंद लोगों में सेवा देना ही लक्ष्य है। इस मौके पर मुख्य रुप टाटा मोर्टस युनियन के उपाध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा ,डॉ. सुब्रोतो मुर्खजी, डॉ.एन.आर सिंह, डॉ.प्रकाश राय,डॉ.हीरा लाल प्रसाद, वार्ड -17 की पार्षद नीतू शर्मा, राजकुमार शर्मा, अमित शर्मा, सपना शर्मा इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Advertisements

See also  परसुडीह में मामा के घर युवक की हत्या, शरीर के कई जगहों से निकल रहा था खून

You may have missed