शहर के तीन दर्जन से ज्यादा बदमाशों पर लगाया गया है सीसीए…


लोक आलोक सेंट्रल डेस्क: अपराध पर नकेल कसने को लेकर शहर के ही करीब तीन दर्जन से ज्यादा बदमाशों के खिलाफ सीसीए लगाया गया है. सीसीए लगाने से अपराधियों का भय बरकरार रहता है. सीसीए के साथ-साथ कईयों पर तड़ीपार की कार्रवाई भी की गई है. साथ में कई बदमाशों को लगातार थाने में हाजिरी लगाने को भी कहा गया है. इस तरह की कार्रवाई जिला प्रशासन की ओर से की गई है. पहले भी अपराधियों पर नकेल कसने के लिए इस तरह की पहल की जा चुकी है


बदमाशों में से 11 मई तक के लिए अभिजीत मंडल उर्फ कांडी, सुजल बहादुर, राहुल कुमार गुप्ता उर्फ शोले, करण सिंह उर्फ जसकरण सिंह, रौशन बंगाली उर्फ गोलू बंगाली उर्फ गौरव, कुंदन सिंह, सुमित मंडल उर्फ बाबू बंगाली और मनीष वर्मा उर्फ राउडर पर सीसीए लगाया गया है. अखिलेश गैंग का कन्हैया सिंह, नीरज दूबे, सौरभ चौधरी उर्फ पूरन चौधरी, नीरज सिंह उर्फ भगीना, प्रवीर सिंह उर्फ छोटू, डेविड टोप्पो, साजन मिश्रा, मो. नाजिर उर्फ चांद और राहुल सिंह उर्फ कुत्तु पर तीन पहले से ही सीसीए लगा हुआ है. इनपर जून तक सीसीए लगा है. आकाश सिंह उर्फ बाटला पर भी सीसीए लगा हुआ है.
