जमशेदपुर के परसुडीह में बंद मकान का ताला तोड़ कर नकद, गहनों और टीवी की चोरी…



लोक आलोक सेंट्रल डेस्क:परसुडीह थाना क्षेत्र के बारीगोड़ा जनता रोड के पास स्थित एक बंद मकान में चोरों ने देर रात धावा बोल दिया। मकान का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी, सोने के गहने, टीवी और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। यह घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है।


मकान मालिक रंजय कुमार, जो टाटा मोटर्स में कार्यरत हैं और वर्तमान में टेल्को स्थित कंपनी क्वार्टर में रहते हैं, ने बताया कि बारीगोड़ा में स्थित उनके मकान को उन्होंने किराये पर दे रखा है, जिसमें उन्होंने एक कमरा खुद के लिए भी रखा हुआ था। बुधवार को जब वे वहां पहुंचे तो देखा कि किरायेदार राजू राय के कमरे का ताला टूटा हुआ है और उनका अपना कमरा भी चोरों के निशाने पर था।
छानबीन के दौरान सामने आया कि चोरों ने न सिर्फ उनके कमरे से बल्कि किरायेदार राजू राय के कमरे से भी टीवी, नकद सात हजार रुपये, गहने व अन्य सामान चोरी कर लिए हैं। घटना की सूचना परसुडीह पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है।
किरायेदार राजू राय आदित्यपुर स्थित एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं और 18 अप्रैल को एक शादी समारोह में शामिल होने बिहार गए थे, जिसके बाद से मकान बंद पड़ा था। रंजय कुमार ने बताया कि चुराए गए सभी सामानों की पूरी जानकारी राजू राय के लौटने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।
