कार ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, ट्रैक्टर दो टुकड़ों में बंटा
Advertisements
चांडिल। चांडिल थाना क्षेत्र के एनएच 33 स्थित भादोडीह के पास जमशेदपुर की ओर जा रहे कार ने ट्रैक्टर को पीछे से जोरदार धक्का मार दिया। जिससे ट्रैक्टर के चालक भादोडिह निवासी सिद्धेश्वर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया तथा उसका एक पैर टूट गया।दुर्घटना में ट्रैक्टर दो टुकड़ा में बंट गया तथा कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कार में सवार महिला समेत कार में सवार दो लोगों को भी चोट लगी है। घटना सोमवार की सुबह 10 बजे की है।घटना के घायल ट्रैक्टर चालक सिद्धेश्वर सिंह को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम भेज दिया गया।पुलिस ने मामले की छानबीन कर कार को जब्त कर लिया है। ग्रामीणों ने बताया की कार महिला चला रही थी।
Advertisements