यूपी में रक्षाबंधन के बाद होगा मंत्रिमंडल का विस्तार, दिखेंगे कुछ नए चेहरे ।
यूपी:- मुख्यमंत्री योगी के मंत्रिमंडल का विस्तार राखी के बाद होगा उसी के साथ विधान परिषद के चार नए सदस्यों की नियुक्ति होगी बृहस्पतिवार रात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में हुई उच्च स्तरीय बैठक हुई जिसमें मंत्रिमंडल विस्तार और नियुक्ति पर मुहर लगी। मंत्रिमंडल के भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद कुमार शर्मा, कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए पूर्व मंत्री जितिन प्रसाद और निषाद पार्टी के संजय निषाद सहित अन्य नेताओं को मंत्री बनाया जा सकता है।
महामंत्री संगठन सुनील बंसल भी पश्चिमी यूपी के जिलों का दौरा कर दिल्ली पहुंच गए। अमित शाह के निवास पर रात 8 बजे शुरू हुई बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार और विधान परिषद सदस्यों के नियुक्ति पर मंथन हुआ
सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ हुई बातचीत में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सामाजिक समीकरण साधने के लिए कुछ नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल करने पर सहमति बनी है। विधान परिषद में चार सदस्यों का नियुक्ति किया जाना है। इनमें संजय निषाद, जितिन प्रसाद, बाजपेयी सहित अन्य दावेदार कतार में हैं।