स्ट्रे आर्मी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा अडॉप्शन कैंप लगा कर बेजुबानो जानवरों को घर दिलाने का काम किया.

0
Advertisements

जमशेदपुर : स्ट्रे आर्मी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बिष्टुपुर स्थित जी टाउन मैदान के समीप अडॉप्शन कैंप लगाया गया. जिसमे बेसहारा कुत्तों और बिल्लियों को घर दिलाने की मुहिम चलाई. इस अडॉप्शन कैंप के जरिये सफलता पूर्वक 9 देसी कुत्ते और बिल्लियों को लोगो ने अपनाकर सहारा देना का काम किया. ट्रस्ट के सदस्यों ने नारा देते हुए कहा की “हम देसी तो हमारे कुत्ते भी देसी होने चाहिए. इन्होंने सोशल मीडिया के जरिये पेज बनाकर लोगों को अडॉप्शन कैंप की जानकारी दी.

Advertisements

ट्रस्ट के युवाओं के द्वारा मुहीम चलाकर 50 से भी ज़्यादा देसी कुत्ते और बिल्लियों को घर दिलाने का काम किया है.

इन युवाओं का जानवरों के प्रति लगाव ही है जो ये अपनी जेब खर्च से पैसे बचाकर 100 से अधिक कुत्तों को पिछले 2 साल से खाना खिलाते तथा घायल और ज़ख्मी जानवरों का इलाज भी कराते आरहे  हैं. वही ट्रस्ट के सदस्य पियूष अग्रवाल ने बताया की उनका लक्ष्य है की आगये चलकर सड़क पर घूम रहे घायल जानवरों के लिए एक अस्पताल खोल सकें ताकि इलाज के अभाव में इन बेजुबानो  को अपना जान ना गंवाना पड़े. मौजूद लोग ने भी इस तरह के कामो की खूब सराहना की और सहयोग करने का भरोसा भी दिया.

See also  जुबली पार्क में एसडीओ ने की चाय का सैंपल लेकर भेजा जांच में

Thanks for your Feedback!

You may have missed