स्ट्रे आर्मी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा अडॉप्शन कैंप लगा कर बेजुबानो जानवरों को घर दिलाने का काम किया.
जमशेदपुर : स्ट्रे आर्मी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बिष्टुपुर स्थित जी टाउन मैदान के समीप अडॉप्शन कैंप लगाया गया. जिसमे बेसहारा कुत्तों और बिल्लियों को घर दिलाने की मुहिम चलाई. इस अडॉप्शन कैंप के जरिये सफलता पूर्वक 9 देसी कुत्ते और बिल्लियों को लोगो ने अपनाकर सहारा देना का काम किया. ट्रस्ट के सदस्यों ने नारा देते हुए कहा की “हम देसी तो हमारे कुत्ते भी देसी होने चाहिए. इन्होंने सोशल मीडिया के जरिये पेज बनाकर लोगों को अडॉप्शन कैंप की जानकारी दी.
ट्रस्ट के युवाओं के द्वारा मुहीम चलाकर 50 से भी ज़्यादा देसी कुत्ते और बिल्लियों को घर दिलाने का काम किया है.
इन युवाओं का जानवरों के प्रति लगाव ही है जो ये अपनी जेब खर्च से पैसे बचाकर 100 से अधिक कुत्तों को पिछले 2 साल से खाना खिलाते तथा घायल और ज़ख्मी जानवरों का इलाज भी कराते आरहे हैं. वही ट्रस्ट के सदस्य पियूष अग्रवाल ने बताया की उनका लक्ष्य है की आगये चलकर सड़क पर घूम रहे घायल जानवरों के लिए एक अस्पताल खोल सकें ताकि इलाज के अभाव में इन बेजुबानो को अपना जान ना गंवाना पड़े. मौजूद लोग ने भी इस तरह के कामो की खूब सराहना की और सहयोग करने का भरोसा भी दिया.