फ्री मेडिकल डिसटीब्यूशन के लिए स्टेशन पर बस ट्रेनों को मिला ठहराव
Advertisements

Advertisements

पोसैता के विश्व कल्याण आश्रम में 25 फरवरी से लेकर 8 मार्च तक चलने वाले फ्री मेडिकल डिस्ट्रीब्यूशन कैंप के लिये रेलवे की ओर से पोसैता स्टेशन पर कुल 10 यात्री ट्रेनों का ठहराव दिया गया है. चक्रधरपुर रेल मंडल में पड़ने वाले पोसैता स्टेशन पर सिर्फ 2 मिनट के लिये ही ट्रेनें ठहरेगी.पोसैता रेलवे स्टेशन पर दुर्ग-राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस (13287/13288), ट्रेन पुरी-योगनगरी ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस (18477/18478) ट्रेन, हाव़ड़ा-जगदलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस (18005/18006) ट्रेन, टाटा-एर्नाकुलम-टाटा एक्सप्रेस (18189/18190) ट्रेन और शालीमार-लोकमान्य तिलक-शालीमार एक्सप्रेस (18030/18029) ट्रेन का ठहराव दिया गया है.
Advertisements

