बर्मामाइंस पुलिस ने चाकू का भय दिखाकर ट्रक लूट मामले का किया उद्भेदन
Advertisements
जमशेदपुर :- बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के एचएसएम गेट के पास चाकू का भय दिखाकर ट्रक समेत लोहे का 350 किलोग्राम पाइप लूट के मामले का पुलिस ने आज उद्भेदन कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी बर्मामाइंस हरिजन बस्ती ट्यूब गेट के पास रहने वाले बी महेश राव को गिरफ्तार किया है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने 100 किलोग्राम लोहा भी बरामद कर लिया है. बर्मामाइंस थाना प्रभारी राजू के अनुसार घटना एचएसएम गेट के पास घटी थी. बी महेश राव के बारे में राजू ने बताया कि वह इसके पहले भी दो बार जेल जा चुका है. उसके खिलाफ बर्मामाइंस थाने में वर्ष 2020 और 2021 में लूट के दो मामले दर्ज हैं. इस बार उसे तीसरी बार जेल भेजा गया है.
Advertisements