Breaking आदित्यपुर:अवैध बालू के काले कारोबार पर जिला प्रशासन का चला जोर दार डंडा! नौ टेक्टरों को किया जप्त”जाने क्या है पूरा मामला…

0
Advertisements

आदित्यपुर:सरायकेला जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत रात के अंधेरे में चल रहे अवैध बालू के कारोबार पर जिला पुलिस पदाधिकारी का चला डंडा अवैध बालू लदे नौ टेक्टर को किया जप्त.

Advertisements

देखे जप्त किये गए टेक्टर

 

बता दे आदित्यपुर खड़कई नदी से रात के अंधेरे में धड़ल्ले से चल रहे अवैध बालू के काला कारोबार पर जिला प्रशासन ने कारवाई करते हुए टीम गठित कर आदित्यपुर पुलिस के साथ मिलकर नौ अवैध बालू लदे टेक्टरो को जप्त कर खड़कई टी.ओ.पी में जप्त कर रखा गया है बता दूँ की सरकार द्वारा अवैध बालू के कारोबार पर रोक लगाने का फरमान जारी किया गया था.सूत्रों से पता चला है कि स्थानीय थाना के मिली भगत से लगातार रात के अंधेरे में अवैध बालू का काला खेल बदस्तूर जारी था.

देखे अवैध बालू लदे टेक्टर

 

रांची से निकलने वाले एक अखबार ने इश खबर का भंडा फोड़ किया था जिस पर जिला प्रशासन ने संज्ञान ली और टीम गठित कर स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर त्वरित कार्यवाही करते हुए नौ टेक्टरो को जप्त किया गौरतलब है कि रात के अंधेरे में चलने वाले टेक्टरों कि आवाज से खड़कई नदी समीप रहने वाले लोगो का जीना हराम हो गया था वही जिला प्रशासन की इश करवाई पर स्थानीय लोगो ने जिला प्रशासन और आदित्यपुर पुलिस को धन्यवाद सौंपा.

देखे जप्त किए गए अवैध बालू लदे टेक्टर के video

 

Thanks for your Feedback!

You may have missed