Breaking कांड्रा:साड़ी की पल्लू मोटरसाइकिल में फसने से बीच सड़क पर गिरी महिला हुई घायल!मोटरसाइकिल से लिफ्ट लेकर कांड्रा ओर आ रही थी महिला”हालत गंभीर….
Advertisements
कांड्रा:चौका कांड्रा मुख्य मार्ग के कांड्रा थाना के समीप रघुनाथपुर की ओर से मोटरसाइकिल से लिफ्ट लेकर लेकर आ रही महिला की मोटरसाइकिल के चक्के पर साड़ी की पल्लू फंसने से बीच सड़क पर गिरकर हुई घायल.
Advertisements
सड़क किनारे खड़े कांड्रा पंचायत के पूर्व मुखिया होनी सिंह मुंडा अपने सहयोगी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और कांड्रा थाना पुलिस व जेआरडीसीएस एंबुलेंस को फोन द्वारा सूचना दी गई लगभग 10 मिनट महिला बीच सड़क पर घायल अवस्था में पड़ी रही 10 मिनट बाद जेआरडीसीएल के एंबुलेंस द्वारा तत्काल उसे जमशेदपुर स्थित एमजीएम अस्पताल भेजवाया.
वही मौके पर पहुँच कांड्रा पुलिस ने महिला के परिवार वालों को घटना की जानकारी दी.