Breakingआदित्यपुर :भाटिया बस्ती में मिला 48 वर्षीय महिला का शव!क्षेत्र में फैली सनसनी”जाँच में जुटी पुलिस…

0
Advertisements

Breaking आदित्यपुर: सरायकेला खरसवां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत भाटिया बस्ती बालाजी होटल के पास मिला महिला का शव.

Advertisements

बता दे इसकी सूचना तब हुई जब घर मालिकिन भाड़ा लेने अपने घर पहुँची और देखी की बंद पड़े घर से गंध आने लगा है घर मालकिन को संदेह हुआ और दरवाजा खोली.दरवाजा खोलते ही घर मालकिन दंग रह गई.

परिजनों से पूछताछ करते हुए अधिकारी

 

वही खून से लतपत मिना पात्रों जमीन पर गिरी पड़ी हुई थी मालकिन ने तत्परता दिखाते हुए मिना पात्रों के परिवार वालो को इस घटना की जानकारी दी.सूचना मिलते ही परिजन घटना स्थल पहुँचे.परिजनों ने आदित्यपुर थाना में इश घटना की जानकारी दी.घटना की जानकारी मिलते ही आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार ने तत्परता दिखाते हुए गश्ती दल को त्वरित घटना स्थल भेजवाया.

देखे video जाँच करते गश्ती दल के अधिकारी घटना स्थल की..

 

वही गश्ती दल के अधिकारी ने तत्परता दिखाते हुए घटना स्थल पहुंच कर घटना की छानबीन में जुट गए हैं.पूछताछ के क्रम में पता चला है की मृत महिला बागबेड़ा की रहने वाली है जिसका नाम मिना देवी है जो भाटिया बस्ती के किसी होटल में कार्यरत थी एवम भाटिया बस्ती बालाजी होटल के पीछे रह रही थी.परिजनों से पता चला है कि आरोपी सरायकेला का रहने वाला जो कि उसी होटल में कार्यरत था जिसमें उसकी मां मीना पात्रो काम करती थी.आरोपी का नाम नरेश मुखी बताया जा रहा है.मृतक महिला के बेटी ने बताया की पूर्व में भी मेरी माँ के साथ नरेश मुखी ने कई बार हाथापाई कर चुका है.

बाईट-

जोशना मुखी. (मृत मिना पात्रों की पुत्री )

बता देना चाहूंगा मृत के शरीर को देख यह प्रतीत होता है कि उसे किसी डंडे से कई बार मारा गया है और पैर में भी गहरी चोटें देखी जा रही है वही मृत के शरीर से गंध भी आने लगी है.जाँच में आए अधिकारियों का कहना है दो-तीन दिन पूर्व की यह घटना है फिलहाल मृत महिला को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.

बाईट-

शैलेन्द्र टुडू (उप-निरीक्षक आदित्यपुर थाना)

Thanks for your Feedback!

You may have missed