पूर्व डीएसपी कमल किशोर के जन्मदिन पर अंग वस्त्र दे सम्मानित किया ब्राह्मण युवा शक्ति संघ 

0
Advertisements

जमशेदपुर :- आज दिनांक 1जुलाई 2024 दिन सोमवार को ब्राह्मण युवा शक्ति संघ का एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा पूर्व डीएसपी कमलकिशोर को अंगवस्त्र और पुष्प गुच्छ दे सम्मानित किया गया

Advertisements

उक्त अवसर पर पूर्व डीएसपी ने बताया की ब्राह्मण युवा शक्ति संघ के सभी युबा विंग द्वारा मिला सम्मान से अभिभूत हूँ, चुकी सभी मेरे सभी स्नेही और विप्रवर बन्धुगण और आप सभी के समाजिक दायित्व का निर्वहन से और आप सभी के नियमावली कर्तव्यबोध से यह प्रतीत होता हैँ आप के बेहतर कार्य कुशलता समाज मे आइना बन कर दिखाई पड़ता हैँ इसलिए इसे और बेहतर कार्य करें आप सभी का सम्मान से मै पुनः अभिभूत हूँ और मेरी शुभकामनाए आप सभी के साथ हैँ

सम्मानित कर रहे संघ के संस्थापक सदस्य अप्पू तिवारी ने जन्मदिन पर स्वागत करते हुए आशीर्वाद मांगा और संघ के बेहतर भविष्य के लिए पूर्ण सहयोग की अपील करते हुए ब्राह्मण उत्थान और सनातन की रक्षा के लिए आवश्यक सुझाव मांगते हुए आगामी दिनों मे समाजिक उत्थान हेतु कार्य करने की सलाह दिए

संघ के तरफ से पप्पू मिश्रा, सुशील पाण्डेय, पप्पू उपाध्याय,नवनीत तिवारी, बैजनाथ दुबे, रामलखन तिवारी,समेत अन्य मौजूद रहे।

अप्पू तिवारी

मो – 9263598533

See also  मिथिला संकीर्तन मंडली, आदित्यपुर की 62वीं आम सभा में नई कमिटी का हुआ गठन, रंजीत नारायण मिश्रा बने अध्यक्ष

Thanks for your Feedback!

You may have missed