बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा ने पिता के लिए किया रोड शो, युवाओं की उमड़ी भीड़…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क:-बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा ने सोमवार को चुनाव प्रचार किया. नेहा शर्मा ने अपने पिता के लिए रोड शो कर जनता से वोट मांगे. बिहार में पांच जिलों भागलपुर, बांका, किशनगंज, कटिहार और पूर्णिया में 26 अप्रैल को मतदान होना है. साल 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में भी बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा ने अपने पिता के लिए रोड शो किया था. जिसमें अजीत शर्मा की जीत हुई थी.
बिहार की भागलपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी अजीत शर्मा चुनावी मैदान में हैं. यहां दूसरे चरण के चुनाव को लेकर प्रचार चरम पर है. अजीत शर्मा की बेटी बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा ने सोमवार को चुनाव प्रचार किया. नेहा शर्मा ने अपने पिता के लिए रोड शो किया और जनता से वोट मांगे. बिहार में पांच जिलों भागलपुर, बांका, किशनगंज, कटिहार और पूर्णिया में 26 अप्रैल को मतदान होना है. एक तरफ जहां भागलपुर में एनडीए के प्रत्याशी अजय मंडल अपने प्रचार प्रसार करने में एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. वहीं महागठबंधन के अजीत शर्मा भी पीछे नहीं हैं.

Advertisements

बता दें 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में भी बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा ने अपने पिता के लिए रोड शो किया था. जिसमें अजीत शर्मा की जीत हुई थी. सोमवार को रोड शो शेरमारी चौक से शुरू हुआ और कहलगांव तक गया. इस रोड शो में हजारों की संख्या में युवक और युवतियां अभिनेत्री नेहा शर्मा को देखने के लिए पहुंचीं. प्रशासन को भीड़ पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.
नेहा शर्मा ने अपने पिता अजीत शर्मा के साथ थार पर सवार होकर भागलपुर पीरपैंती के शेरमारी से रोड शो शुरू किया. नेहा शर्मा भागलपुर सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए भी काफी सुर्खियों में थी. बताया जा रहा है कि बिजी शेड्यूल के चलते वो इस बार लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ सकीं. राहुल गांधी की सभा में भी लोग नेहा शर्मा के होने की उम्मीद लगा आए हुए थे, लेकिन उन्हें मायूसी हाथ लगी.

Thanks for your Feedback!

You may have missed