भाजपा के बागी प्रत्याशी कहीं राज्यपाल की बहू की नैया न डूबो दे

0
Advertisements

जमशेदपुर । विधानसभा चुनाव में इस बार जमशेदपुर पूर्वी से ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास को टिकट दिया गया है. इसके पहले तक टिकट के दावेदार में अभय सिंह, शिवशंकर सिंह औ अमरप्रीत सिंह काले थे. अंत समय में तीनों में से किसी को टिकट नहीं दिया गया. उपर से ही आदेश आ गया कि पूर्णिमा दास को टिकट दे दिया गया है. अब उसे ही समर्थन करना है. ऐसे में कहीं भाजपा के बागी प्रत्याशी ही राज्यपाल की बहू की नैया न डूबो दे. कुछ इसी बात की चर्चा जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा में हो रही है.

Advertisements

राजकुमार सिंह की बात करें तो वे पहली बार बागी बने हैं. वे तीन दशक से पार्टी को सींच रहे हैं लेकिन उनकी तरफ भाजपा के किसी वरीय नेताओं ने ध्यान तक नहीं दिया. अंततः उन्होंने बागी बनगर जमशेदपुर पूर्वी से पूर्णिमा दास को ही कचोटना शुरू कर दिया है. हो सकता है राजकुमार सिंह को लोगों का समर्थन मिले और उनकी नैया पार हो जाए. इस विधानसभा से शिवशंकर सिंह भी कम भारी प्रत्याशी नहीं हैं.

भाजपा के बागी प्रत्याशियों की सुधि भाजपा के वरीय नेता भी नहीं ले रहे हैं. इसका खामियाजा हो सकता है चुनाव बाद भाजपा को ही भुगतना पड़ा. किसी भी प्रत्याशी को ऊपर ते थोप देना कोई नई बात नहीं है. किसी दूसरे पार्टी के नेता को चंद दिनों में टिकट दे देना भी आश्चयर्जनक बात नहीं है.

डॉ अजय कुमार कांग्रेस पार्टी से इसी विधानसभा सीट के लिए पहली बार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. कहीं ऐसा न हो कि बागी भाजपाइयों के चक्कर में डॉ अजय कुमार की झोली में ही पूर्वी जमशेदपुर की न चली जाए.

Thanks for your Feedback!

You may have missed