भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने बजट का किया स्वागत, कहा बजट में आमजनों की समस्या को समझकर उसके दीर्घकालिक समाधान का प्रयास

Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):- भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने बजट का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह बजट गरीब, गाँव और किसान को पूर्ण रूप से समर्पित है, जो महंगाई कम करने वाला, रोजगार की वृद्धि करने वाला और किसानो के हाथ मजबूत करने वाला है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने टैक्स दरों में परिवर्तन ना करके कोविड के कारण उत्पन्न हुई आर्थिक चुनौतियों से लड़ने की दिशा में बड़ी राहत दी है। पर्यावरण, आधारभूत संरचना, रोज़गार, स्वास्थ्य, शिक्षा समेत सभी क्षेत्रों में आम आदमी की समस्याओं को समझने का और उसके दीर्घकालिक समाधान का प्रयास इस बजट के माध्यम से किया गया है। उन्होंने कहा कि यह बजट ‘आत्मनिर्भर भारत’ को समर्पित है, जो देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने वाला है। जिसमें शहरी विकास को भी गति मिलेगी। श्री षाड़ंगी ने इसे बेहतर और संतुलित बजट बताते हुए पीएम के साथ-साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को भी बधाई दी।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : संतमत सत्संग का 33वां जिला वार्षिक अधिवेशन 15-16 जनवरी को

You may have missed