हनुमान मंदिर के निर्माण पर बाबर खान की टिप्पणी से भाजपा आक्रोशित, बोले जिलाध्यक्ष- धार्मिक भावनाओं को भड़का कर सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने वालों पर हो सख्त कार्रवाई

Advertisements

जमशेदपुर(संवाददाता ):- साकची बिरुपा रोड में हनुमान मंदिर के निर्माण कार्य को लेकर झामुमो नेता बाबर खान द्वारा किये गए टिप्पणी पर भाजपा आक्रोशित है। शनिवार को भाजपा महानगर अध्यक्ष गुँजन यादव ने इसे बाबर खान का मानसिक दिवालियापन बताते हुए कहा कि बाबर खान द्वारा बार-बार लगातार धार्मिक भावनाओं को भड़काने का कार्य किया जा रहा है। बिरुपा रोड में बन रहे हनुमान मंदिर के निर्माण कार्य पर रोक लगाने को लेकर उपायुक्त से की गई शिकायत पूरी तरह से आधारहीन है। हनुमानजी के मंदिर बनने से भला किसी को क्या आपत्ति हो सकती है। भारत के इतिहास में मंदिर से किसी को सबसे अधिक दिक्कत हुई है तो वो मुगलों को हुई है। गुँजन यादव ने कहा कि बाबर खान विवादास्पद बयान के जरिये सुर्खियां बटोरने की कोशिश कर रहे हैं। बाबर खान जमशेदपुर के सौहार्दपूर्ण वातावरण में वैमनस्य का जहर घोलना चाहते हैं। ऐसे ओछी राजनीति करने वालों के मंसूबे को कभी सफल नही होने देंगे। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी बाबर खान ने हिन्दू धर्म को लेकर गलत बयानबाजी की है। परंतु कोई कार्रवाई ना होने से ऐसे लोगों का मनोबल ऊंचा हो रहा है। जिलाध्यक्ष गुँजन यादव ने जिला प्रशासन से हिन्दू आस्था को चोट पहुंचाने और टिप्पणियां करने वाले बाबर खान पर रासुका के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

Advertisements
See also  कुड़मि छात्र संगठन ने राज्यपाल से की टुसू को राजकीय पर्व घोषित करने की मांग

You may have missed