लोकप्रिय मंत्री माननीय बन्ना गुप्ता जी के खिलाफ बीजेपी विधायक श्री सी पी सिंह की असंसदीय भाषा सदन की मर्यादा का हनन है,माफी माँगे सी पी सिंह- जम्मी भास्कर

Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी के राजनीतिक सलाहकार श्री जम्मी भास्कर ने विधानसभा में भाजपा विधायक श्री सी पी सिंह द्वारा माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी के खिलाफ असंसदीय टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हुए इसे लोकतंत्र की मर्यादा का हनन बताया है। जम्मी भास्कर ने कहा कि सी पी सिंह ने अपने बयान से चाय बेचकर प्रधानमंत्री के ओहदे तक पहुंचने वाले माननीय मोदी जी की प्रतिभा को भी अपमानित करने का काम किया है, बन्ना गुप्ता जी मे प्रतिभा थी वे जनता की समस्याओं को लेकर कई वर्षों से आंदोलन एवं संघर्ष कर मंत्री पद की संवैधानिक जिम्मेदारी तक पहुँचे है झारखंड में युवाओ मेहनतकश वाहन चालको मजदूरों गरीबो पिछडो ओबीसी सामाजिक न्याय के वर्गो सहित सभी धर्मो जातियों के जनता के बीच समान रूप से बेहद लोकप्रिय है उनके खिलाफ अपमान जनक टिप्पणी किसी भी रूप में स्वीकार नही किया जायेगा, असंसदीय भाषा का इस्तेमाल कर सदन की गरिमा को धूमिल करने के लिये सी पी सिंह अविलंब माफी माँगे।

Advertisements
Advertisements
See also  आदित्यपुर : गाजे बाजे व रथ के साथ निकलेगी बाबा संत गाडगे की शोभा यात्रा, विधायक व पूर्व मंत्री होंगे शामिल

You may have missed