भाजपा नेता देवेन्द्र सिंह के बयान की कांग्रेस कोल्हान प्रमंडल के प्रवक्ता जम्मी भास्कर ने की कड़ी निंदा
जमशेदपुर:- झारखंड प्रदेश काँग्रेस कोल्हान प्रमंडल के प्रवक्ता जम्मी भास्कर ने बीजेपी नेता देवेंद्र सिंह के बयान की कड़ी निंदा की है। काँग्रेस ने बीजेपी नेता देवेंद्र सिंह के सभी आरोपों को आधारहीन एवं चर्चा मे बने रहने के लिये दिया गया बयान बताया है। प्रवक्ता जम्मी भास्कर ने कहा कि कोविड 19 की आपदा की स्तिथि में झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी के दूरदर्षिता एवं कड़ी मेहनत की बदौलत राज्य के अस्पतालों में चिकित्सा सुविधायें बढ़ी है,बीजेपी शासित प्रदेश की अपेक्षा झारखंड में मौतों के आंकड़ों में कमी आयी है,जबकि झारखंड में 14 सांसद होने के बाद भी बीजेपी ने वैक्सीन दिलाने के लिये केंद्र से कोई प्रयास नही किया,आज राज्य को वैक्सीन के लिये ग्लोबल टेंडर करने के लिये कहा जा रहा है। जब जमशेदपुर सहित अन्य जिलों में अस्पतालों द्वारा सरकार द्वारा निर्धारित चिकित्सा शुल्क से ज्यादा रकम लेने की शिकायत आम जनता द्वारा स्वास्थ्य मंत्री जी के पास पहुँचती है, तब जनहित में आपदा को अवसर मानकर जनता को लूटने वाले भ्रष्ट अस्पतालों पर जाँच कर नियम के तहत चलने के निर्देश दिये जा रहे है, ताकि आम लोगो को इलाज कराने में परेशानी न हो, लेकिन बीजेपी नेताओं द्वारा लूट मचाने वाले अस्पतालो पर कार्रवाई का विरोध करना आश्चर्यजनक एवं भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के समान है। काँग्रेस प्रवक्ता जम्मी भास्कर ने कहा कि आपदा की इन गंभीर स्थितियों में आरोप-प्रत्यारोप से ऊपर उठकर एकजुट होकर जनसेवा के कार्य करना चाहिए।