आजादी के अमृत महोत्सव पर भाजपा बड़शोल मंडल ने निकाला तिरंगा यात्रा

0
Advertisements

जमशेदपुर: आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आज भाजपा बड़शोल मंडल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा निकाला । तिरंगा यात्रा जगन्नाथपुर दुर्गा मंडप परिसर से मुख्य मार्ग होते हुए झांझिया गाँव पहुँचा । तिरंगा यात्रा में शामिल लोग हाथों में तिरंगा पकड़ कर वंदे मातरम् तथा भारत माता की जय के जयकारे लगा रहे थे । जुलूस का नेतृत्व भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी, जिला परिषद सुप्रिया सीट, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष बत्स घोष, वरीय भाजपा नेता रंजित बाला सुमन कल्याण मंडल, जिला मंत्री एवं तिरंगा यात्रा के प्रमुख निर्मल दुबे, मंडल अध्यक्ष आशीष महापात्रा तथा बहरागोड़ा मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर ने किया । जुलूस में शामिल युवाओं को संबोधित करते हुए डाॅ गोस्वामी ने कहा कि तिरंगा हमारी शान एवं अभिमान है । तिरंगा हमें स्वतंत्रता आन्दोलन के उन क्रान्तिकारियों को स्मरण दिलाता है कि आजादी के लिए किस प्रकार उन्होंने अपना वलिदान दिया ।

Advertisements

तिरंगा यात्रा में प्रमुख रूप से जिला एससी मोर्चा अध्यक्ष महादेव बैठा,कमलकांत सिंह, रामहरि कांड, नवनीधर प्रधान, अभिजीत दास, गोपाल नायक, राखोहरी मुखी, असीम सेनापति, कार्तिक पैड़ा, मानिक दास, आशीष मंडल,मृणाल कांति भूइं, सुशील मुंडा, पंचू आईच, पुटका सोम, लिटू आईच,अर्णव भूइं, शिबू संतरा,निलाद्री शेखर आईच,कौशिक माइति, अनिमेष साव, यादव पात्र, हेमकांत भूयां, जयदीप आईच, अनल कामिला, विश्वजीत सीट, बुधुराम शंड, दीपंकर साव, जगत बारसी, तापस भूयां, बाबी घोष, शिवशंकर लेंका, मिहिर लेंका, कालीपद बारीक, महादेव प्रधान, विवेक नंदी, दिलीप माइति, सुधीर मंडल, रूपेश सिंह, हाबल गिरी, अशोक प्रधान, कुना महतो, सव्यसाची दास, परान गोप, अंपा हेंब्रम, धर्मा नायक, आशुतोष पात्र, अशोक बारीक, शंकर भूइं, राजीव भूइं, धीरेन मल्ल, सनत कुमार ओझा, गंगाधर माल, निताई काटवुआल, अनिल मिश्र, आशीष देहूरी, मानू देहूरी, राजू महार, बेनुधर दत्त, तरुण कुमार प्रधान, सनातन मंगल, स्वरूप पाणिग्रही, सम्मिलित हुए ।

Thanks for your Feedback!

You may have missed