टीएमएच में समाजसेवीका रानी गुप्ता के सहयोग से बिल हुआ माफ़

0
Advertisements

जमशेदपुर: जमशेदपुर स्थित शहर के जाने-माने अस्पताल टीएमएच में आदित्यपुर निवासी जिस की आर्थिक स्थिति बहुत ही नाजुक है गंभीर बीमारी से पीड़ित होने की स्थिति में अपना बेहतर इलाज के इरादे से भर्ती हुआ इलाज के दौरान काफी लंबा समय गुजरते ही अस्पताल का बिल भी बढ़ता रहा. किसी तरह उसने अस्पताल का बिल जमा किया लेकिन डेढ़ लाख की रकम चुकाने में वह असमर्थ रहा. काफी मान मनोबल के बावजूद भी अस्पताल प्रबंधन ने उसका यह बिल माफ नहीं किया. कई जगह मदद की गुहार लगाई लेकिन सफलता नहीं मिली अंत में पीड़ित व्यक्ति के परिजनों ने शहर की समाजसेविका रानी गुप्ता से मिलने का इरादा बनाया. पीड़ित मरीज की परिस्थिति की पड़ताल करने के उपरांत समाज सेविका रानी गुप्ता ने इस बात को टीएमएच अस्पताल प्रबंधन के शीर्ष अधिकारियों से पीड़िता के पक्ष को रखते हुए सहयोग का अनुरोध किया जिसे अस्पताल प्रबंधन सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए रानी गुप्ता के अनुरोध को स्वीकार करते हुए पीड़ित मरीज के बकाए डेढ़ लाख रुपए की राशि को माफ करने का निर्णय लिया. इस कार्य के उपरांत मरीज के परिजनों ने समाजसेवी का रानी गुप्ता का उनके घर जाकर आभार व्यक्त करते हुए उनका अभिनंदन किया साथी अस्पताल प्रबंधन के द्वारा किए गए. सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया समाजसेवी का रानी गुप्ता ने भी एमजीएम अस्पताल प्रबंधन को मानवीय सेवाओं के लिए अपनी संस्था की ओर से आभार व्यक्त किया एवं अधिकारियों को धन्यवाद दिया.

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed