बाईक राईडिंग कर रहा युवक का मोटरसाईकिल दुर्घटनाग्रस्त, तोड़ा दम…

0
Advertisements

आदित्यपुर:- आरआइटी थाना क्षेत्र अंतर्गत मीरूडीह गांव में बाईक राईडिंग के चक्कर में एक युवक की जान चली गयी। घटना शुक्रवार की शाम 6 बजे की बतायी जा रही है। मृतक रावण महतो (उम्र 20 साल) शुक्रवार की शाम मीरूडीह की मुख्य सड़क पर बाईक राईडिंग कर रहा था। इसी क्रम में उसकी मोटरसाईकिल संख्या जेएच05बीके 2006 स्कीड कर गया। जिसमें बाईक चालक रावण महतो गंभीर रूप से घायल हो गया। सर में गहरा चोट लगने की वजह से काफी खुन बह चुका था। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक मीरूडीह काली मंदिर नीचे टोला का रहनेवाला है। बताया जाता है कि बाईक राईडिंग कर वह मोबाईल पर रिल्स बनाया करता था। शुक्रवार को भी वह मुख्य सड़क पर मोटसाईकिल को लहरियाकट स्टाईल में चला रहा था। इसी लापरवाही में उसका मोटरसाईकिल स्कीड कर गया और हेलमेंट नहीं पहने होने के कारण सर में गहरा चोट लगा और उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद आरआइटी पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर उसे शीतगृह में रखवा दिया है। जहां से शनिवार की सुबह पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा। इधर बाईक राईडिंग में हुई इस दुखद घटना से लोग वर्तमान दौर में बच्चों द्वारा रफ गाड़ियों को चलाये जाने पर लगाम लगाने की मांग पुलिस से की है।

Advertisements
See also  कार ने साइकिल सवार सिक्योरिटी गार्ड को मारी ठोकर, मौत

Thanks for your Feedback!

You may have missed