मानगो में बाइक सवार बदमाशों ने छीनी मोबाइल,रफ्तार में हुए फरार
Advertisements
जमशेदपुर : शहर के मानगो थाना क्षेत्र के जवाहरनगर रोड नंबर 15 समता नगर शिव मंदिर लाइन के रहनेवाले राहुल बंकिरा से बाइक सवार तीन बदमाशों ने शनिवार की शाम घर के निकट से ही मोबाइल की छिनतई कर ली. घटना के समय राहुल बंकिरा अपने घर के निकट ही था और मोबाइल पर बात कर रहा था.
Advertisements
रफ्तार में फरार हो गये तीनों बदमाश
बाइक सवार बदमाश मोबाइल की छिनतई कर बाइक को रफ्तार में कर फरार हो गये. घटना के बाद राहुल ने इसकी लिखित शिकायत मानगो थाने पर जाकर की है. घटना के बाद मानगो पुलिस जांच के क्रम में घटनास्थल पर पहुंची और आस-पास के लोगों से भी जानकारी ली. पुलिस आस-पास में लगे सीसीटीवी फुटेज का भी पता लगाने का काम कर रही है.