चिलगू में खड़ी कार से टकराई बाइक, दो घायल
Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर । चौका के चिलगू में खड़ी कार से बाइक के टकरा जाने पर बाइक सवार मां-बेटे घायल हो गए. घटना के बाद वहां के लोगों ने दोनों को ईलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती करवाया है. घायलों में कालीपदो लोहार और मां बेबी कर्मकार शामिल हैं. दोनों के बारे में बताया गया कि वे कदमा बागे बस्ती के रहने वाले हैं. उनका गांव चौका के चिलगू में है.
Advertisements

Advertisements

दोनों मां-बेटे वोट देने के लिए बाइक से गए हुए थे. लौटते समय हादसा हो गया. घटना में दोनों को काफी गंभीर चोटें आई है. बताया जा रहा है कि जहां पर हादसा हुआ है वहां पर तीखा मोड़ होने के कारण कालीपदो को पता नहीं चल सका और बाइक कार से टकरा गई थी.
