धोनी को लेकर CSK की ओर से बड़ी अपडेट,बताया कब तक खेलते रहेंगें आईपीएल

Advertisements

स्पोर्ट्स (श्रुति शर्मा ):- टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने इंटरनेशनल करियर में बतौर विकेटकीपर, बल्लेबाज और बतौर कप्तान कई रिकॉर्ड बनाए। माही ने पिछले साल अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करके सभी को हैरान कर दिया, लेकिन उन्होंने आईपीएल में खेलना जारी रखा। इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक बात जाहिर की है। दरअसल सीएसके ने इस बात को साफ कर दिया है कि महेंद्र सिंह धोनी कितने साल और आईपीएल का हिस्सा रहने वाले हैं।

Advertisements

चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने हाल ही में धोनी के क्रिकेट करियर को लेकर बड़ा खुलासा किया है।इस दौरान विश्वनाथन ने बताया कि धोनी अभी भी पूरी तरह फिट हैं और वह चेन्नई के लिए दो साल तक और आईपीएल खेल सकते हैं। उन्होंने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक या दो साल तक और आईपीएल खेल सकते हैं, वह पूरी तरह से फिट हैं।
सीईओ ने बताया, मुझे कोई वजह समझ नहीं आती कि धोनी खेलना क्यों बंद कर दें। जहां तक हमें लगता है धोनी ने सीएसके के लिए जो किया है, हम उससे बहुत खुश हैं। एक कप्तान के तौर पर वह टीम के साथ बने रहेंगे और हमें लगता है कि वह अभी भी कप्तानी में बेहतरीन हैं और खिलाड़ियों से अच्छा प्रदर्शन करवा सकते हैं। वह अभी भी टीम के लिए एक फिनिशर की भूमिका निभाते हैं।

मालूम हो एमएस धोनी 40 साल के हो गए हैं। ऐसे में सीईओ ने बताया कि वो आगे भी चेन्नई के लिए खेलते रहेंगे। आईपीएल 2021 के बाद होने वाले मेगा ऑक्शन में भी उनको रिटेन किया जा सकता है। साथ अभी कुछ सालों तक क्रिकेट फैन्स को आईपीएल में धोनी खेलते हुए दिखाई देंगे। बता दें धोनी की अगुवाई में सीएसके तीन बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है।

बता दें, धोनी की कप्तानी वाली टीम ने आईपीएल 2021 में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया। वहीं देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल के 14वें सीजन को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया था। अब आईपीएल का दूसरा भाग इसी साल सितंबर-अक्टूबर के महीने में यूएई में खेला जाएगा।

You may have missed