Big Breaking: खनन विभाग में हुए घोटाले को लेकर आदित्यपुर के होटल मधुबन में ईडी की रेड

Advertisements

Advertisements

आदित्यपुर : जमशेदपुर से सटे सरायकेला खरसावां जिले केआदित्यपुर स्थित होटल मधुबन में शुक्रवार को ईडी ने दबिश दी. छापेमारी के दौरान ईडी ने होटल के मालिक सनोज कुमार और होटल के कर्मचारियों से पूछताछ की. ईडी सनोज कुमार से उनके निवेश के बारे में पता लगा रही है. टीम सुबह लगभग 8 बजे होटल पहुंची और धावा बोला. टीम को देख होटल में भगदड़ को स्थिति उत्पन्न हो गई थी. इस दौरान होटल के कारोबार में किसी तरह की बाधा उत्पन्न नहीं की गई है. बताया जाता है खनन विभाग में हुए घोटाले में होटल मधुबन के मालिक को संलिप्तता भी सामने आई है. ईडी को जानकारी मिली है कि सनोज ने भी निवेश किया है. फिलहाल छापेमारी जारी है.
Advertisements

Advertisements

