भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने सरकार से किया सवाल . . .

Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):- भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल  ने कहा विगत कुछ दिन पहले दुर्गा पूजा के महा अष्टमी भोग वितरण में जिला प्रशासन द्वारा भोग बंद करवाया जाता है कोविड 19 का दुहाई दिया जाता है जहाँ आज धातकीडीह में मुसलमानो के पर्व मे प्रसाद बाटने में भीड़ है ठीक उसके ऊपर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री कि सामने बोर्ड लगी हुई है मैं जिला प्रशासन से पूछना चाहता हु की उचित है या अनुचित ?यह कोविड-19 प्रोटोकोल के उल्लंघन का मामला बनता है या नही सिर्फ हम हिंदुओं के लिए कोरोना गाइडलाइन है जमशेदपुर की प्रशासन को बताना चाहता हु यहां पे दो तरह के व्यवहार नही चलेगा स्वतंत्रता दिवस पर भाजयुमो के जिला पदाधिकारियों पर टेल्को में लॉक डाउन उल्लंघन के मामले केस करते है कहां गए अब मुख्यमंत्री जी के नियम? जहां हिंदुओं के पर्व पर नियम से लेकर पाबंदियां पूरी जोर-शोर से लगाई जा रही थी,परंतु आज अपने वोट बैंक को बचा रखने के लिए सरकार ने अपनी नजर फेर ली है। एक आंख में काजल दूसरे आंख में सुरमा हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे मैं जिला प्रशासन से मांग करता हूं इस पर कार्रवाई होनी चाहिए अन्यथा आंदोलन के लिए तैयार रहें ।

Advertisements
See also  सोनारी थाना के पुलिस पदाधिकारी पर प्रताड़ना का आरोप

You may have missed