चोरी की घटना को अंजाम देने के पहले पानी सप्लाइ के दौरान बंद घरों की करता था रेकी, दो गिरफ्तार
जमशेदपुर:- शहर में चोरी की घटनाओं को बड़े ही अनोखे तरीके से अंजाम देने का दौर शरू हो गया है. ऐसा पहली बार सामने आया है कि पानी सप्लाइ करने वाला ही चोर निकला. टेल्को पुलिस ने कुछ इसी तरह के एक चोरी की घटना का पर्दाफाश किया है. इसका खुलासा खुद एसपी के विजय शंकर ने आज टेल्को थाने में प्रेसवार्ता के दौरान किया है. गिरफ्तार चोरों में गोलमुरी नानकनगर रेलवे कॉलोनी निवासी जी रवि और बिरसानगर जोन नंबर वन बी निवासी अंकित कुमार सिंह शामिल है. इसमें से जी रवि घरों में पानी की सप्लाइ करने का काम करता है. वह इस बीच बंद घरों की रेकी करता था और मौका पाकर चोरी की घटना को भी अंजाम देता था.
ये हुआ बरामद
चोरी की घटना को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से पुलिस ने चोरी की घटना में प्रयुक्त टेंपो, फर्जी नंबर प्लेट, लोहे का पाना, एक पीस एलइडी टीवी, एक लैपटॉप आदि बरामद किया है. टेल्को थाना क्षेत्र के तार कंपनी के कर्मचारी चंदन कुमार सिंह के घर में 11 मई की रात ताला तोड़कर चोरी हुई थी. घटना के समय वे परिवार के साथ एक शादी समारोह में गये हुये थे. लौटने पर देखा था कि मकान का ताला टूटा हुआ है. इस घटना का उद्भेदन पुलिस ने मात्र 12 घंटे के भीतर ही कर दिया है.
छापेमारी टीम में ये थे शामिल
प्रेसवार्ता में सिटी एसपी के विजय शंकर के अलावा, एएसपी सुधांशु जैन, टेल्को थाना प्रभारी अजय कुमार भी मौजूद थे. इसके अलावा छापेमारी टीम में एसआई संतन कुमार तिवारी, राजेंद्र कुमार, प्रभात कुमार, माधुरी कुमारी आदि शामिल थे.